Ticker

education

PTET FORM 2025

 PTET FORM 2025

राजस्थान में 2 वर्षीय  BE.D और 4 वर्षीय B.ED करने के लिए पूर्व  PTET 2025 के लिए आवेदन किये जा रहे है | इच्छुक विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते है |

RAJASTHAN PTET 2025 का आयोजन की जिम्मेदारी  वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को दी गई है |



पीटीईटी फॉर्म शुरू  05/03/2025 

 अंतिम तिथि 17/04/2025

 

PTET परीक्षा तिथि 15/06/2025 (Sunday)

Rajasthan PTET 2025 Eligibility Criteria

2 YEAR B.ED :- 2 वर्षीय बीएड में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न पात्रता मानदंड को क्लियर करना होगा| उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से Graduation पास होना अनिवार्य है, अगर स्नातक में 50% से कम अंक प्राप्त हुए है तो वह अभ्यर्थी PTET 2025 में फॉर्म नहीं अप्लाई कर  सकता  है| ST/SC/OBC व अन्य  वर्ग के अभ्यर्थी जैसे आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, विकलांग व तलाकशुदा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है अन्यथा वह PTET 2025 के पात्र नहीं होगा|

नोट :- PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है।





How To Apply Rajasthan PTET 2025

स्टेप 1:- सबसे पहले PTET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|

स्टेप 2:- उम्मीदवार पीटीईटी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पहुँचने के बाद में वहां पर दो कोर्स दिए होंगे जिसमे आपको आपकी डिग्री कोर्स के अनुसार चयन करना होगा|

स्टेप 3:- अब आपके सामने Fill Application Form का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करे|

स्टेप 4:- आवेदन करते समय सबसे पहले आपकी सामान्य जानकारी  जैसे  आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछे जाएंगे जिसे डालकर आप नेक्स्ट स्टेप में पहुंचेंगे |

 जिसमे आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर और बाया अंगुठा का निशान  अपलोड करने होंगे इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज कर नेक्स्ट स्टेप में पहुँचाना होगा, जिसमे अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको सबमिट करनी होगी|

स्टेप 5:- एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार सही से चेक कर लेना और एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर फॉर्म को जमा करवा देना है |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ